सुपौल । राजस्व महाअभियान के तहत छातापुर अंचल क्षेत्र के ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर खूंटी, सोहटा एवं राजेश्वरी पश्चिमी में शनिवार को प्रथम शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान अंचल अधिकारी राकेश कुमार की मौजूदगी में बड़ी संख्या में भूस्वामी आवश्यक कागजात के साथ शिविर में पहुँचे और अपने आवेदन प्रपत्र जमा किए।
शिविर में जमाबंदी खाता, खेसरा, रकबा, बंटवारा, उत्तराधिकार नामांतरण तथा छूटे हुए ऑफलाइन जमाबंदी को डिजिटाइज्ड करने हेतु आवेदन प्राप्त किए गए। डीईओ की देखरेख में प्राप्त आवेदनों को वांछित दस्तावेजों के साथ ऑनलाइन अपलोड किया गया। जरूरत पड़ने पर आवेदकों से अतिरिक्त साक्ष्य भी प्रस्तुत करने को कहा गया।
सीओ राकेश कुमार ने बताया कि अधिकांश रैयत जानकारी के अभाव में प्रपत्र सही से नहीं भर पाते और आवश्यक दस्तावेज संलग्न नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि शिविर में इन समस्याओं को दूर करने का विशेष प्रयास किया जा रहा है।
लक्ष्मीपुर खूंटी, सोहटा और राजेश्वरी पश्चिमी पंचायतों में पुनः 1 सितंबर को द्वितीय शिविर लगेगा।धीवहा पंचायत में 28 अगस्त को द्वितीय शिविर आयोजित होगा।बलुआ, जीवछपुर, माधोपुर और रामपुर पंचायतों में 29 अगस्त को प्रथम शिविर का आयोजन किया जाएगा।
अंचल अधिकारी ने बताया कि जमाबंदी की प्रति के साथ आवेदन प्रपत्र छातापुर, लालगंज, ठूंठी, लक्षमीनिया, मधुबनी, चरणै सहित संबंधित पंचायतों में भी टीम द्वारा वितरित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिन भूस्वामियों को जमाबंदी में त्रुटि सुधार, नामांतरण, उत्तराधिकार नामांतरण या ऑफलाइन जमाबंदी को ऑनलाइन डिजिटाइज्ड कराना है, उनके लिए यह शिविर सुनहरा अवसर है।
शिविर में आरओ अजमेरी अंसारी, रामकृष्ण शरण, पप्पू कुमार पासवान, ललन कुमार, सुधीर कुमार, अभिषेक कुमार, अनुपम कुमारी, मो. शमीम आलम, सुनील कुमार झा, मो. फैयाज, संतोष कुमार समेत अन्य कर्मी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं