Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

त्रिवेणीगंज : एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में उमड़ा जनसैलाब, विपक्ष पर बरसे जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा



सुपौल। एनडीए ने शनिवार को त्रिवेणीगंज अनुमंडल मुख्यालय स्थित ललित नारायण विज्ञान कॉलेज परिसर में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया। सम्मेलन में बड़ी संख्या में एनडीए कार्यकर्ता सुबह से ही मैदान में जुटे हुए थे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद सह जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा, केंद्रीय मंत्री राजभूषण सिंह चौधरी निषाद, बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, लोजपा (आर) के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. शहनवाज अहमद कैफी, रालोमो के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव माधव आनंद, विधायक वीणा भारती और विधान पार्षद ज्योति मांझी मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव और बीजेपी जिलाध्यक्ष नरेंद्र ऋषिदेव ने संयुक्त रूप से की।हालांकि बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके।

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संजय झा ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव राज्य का भविष्य तय करेगा। युवाओं से उन्होंने अपील की कि वे बिहार की मिट्टी और पानी से जुड़कर बेहतर कल का निर्माण करें। उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अगले साल तक एक करोड़ लोगों को रोजगार देंगे।मिथिला की धरती का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यहां के लोग अपनी मिट्टी और पानी को कभी नहीं छोड़ेंगे।

विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि “जो खुद भ्रष्टाचार के मामलों में जमानत पर बाहर हैं, वही दूसरों को वोट चोर कहते हैं।” राहुल गांधी पर तंज कसते हुए झा ने कहा कि केंद्र में रहते बिहार के लिए कुछ नहीं किया और अब “वोट चोर गद्दी छोड़ो” का नारा लगाते हैं।उन्होंने दावा किया कि इस बार एनडीए वर्ष 2010 के आंकड़े को पीछे छोड़कर भारी बहुमत से सरकार बनाएगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाल के गया दौरे और बेगूसराय के सिमरिया में सिक्स लेन पुल उद्घाटन का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि “राजद ने सोशल मीडिया पर लिखा कि पीएम बिहार आकर नीतीश कुमार और उनकी पार्टी का पिंडदान करेंगे। अबकी बार जनता पूरे विपक्ष का पिंडदान कर देगी और गयाजी में तर्पण भी पूरा करेगी।”

कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री राजभूषण सिंह चौधरी निषाद, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, डॉ. शहनवाज अहमद कैफी, माधव आनंद, विधायक वीणा भारती, विधान पार्षद ज्योति मांझी सहित अन्य नेताओं ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। सभी नेताओं ने बूथ स्तर तक चुनाव की तैयारी में जुट जाने और सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुँचाने की अपील की।

इस मौके पर पूर्व विधायक लखन ठाकुर, जदयू प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद कमालुद्दीन खान, वीरेंद्र कुमार यादव, राजेश कुमार गजेश, सिकंदर सरदार, अनिल चौधरी, दिलीप सिंह, प्रदीप कुमार सिंह मुन्ना, लोजपा (आर) के ललन कुमार ताती, कार्यक्रम प्रभारी सह प्रवक्ता मनीष यादव, महिला प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष ममता पोद्दार, जिप सदस्य सोनम रानी और पूनम पासवान समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं