सुपौल। 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित गांधी मैदान में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग के मंत्री एवं सुपौल जिला प्रभारी मंत्री मदन साहनी ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली।
इस मौके पर जिलाधिकारी सावन कुमार, पुलिस अधीक्षक सारथ आर.एस., अपर समाहर्ता, जिला बंदोबस्त पदाधिकारी सहित कई वरीय पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
समारोह में विभिन्न स्कूली बच्चों और सांस्कृतिक दलों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत कर वातावरण को देशभक्ति के रंग में रंग दिया।
कोई टिप्पणी नहीं