सुपौल। पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 327ई पर स्थित निर्मली बाजार दुर्गा मंदिर के पास शनिवार की दोपहर एक सड़क हादसे में बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक और सीटी रिक्शा के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिससे बाइक सवार जमीन पर गिर पड़े। हादसे के बाद सीटी रिक्शा चालक मौके से वाहन लेकर फरार हो गया।
स्थानीय दुकानदारों और ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को तुरंत इलाज के लिए सुपौल भेजा गया, जहां उनकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है। घायल व्यक्तियों की पहचान निर्मली पंचायत वार्ड संख्या 5 निवासी मो. बैचन और उनके भतीजे के रूप में हुई है।
कोई टिप्पणी नहीं