सुपौल। निर्मली प्रखंड के डगमारा पंचायत स्थित सोनापुर वार्ड संख्या 12 में प्रगतिवाद बाल विकास योजना ट्रस्ट के अंतर्गत प्रगतिवाद बाल विद्यालय की ओर से पौधा वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रगतिवाद बाल विकास पदाधिकारी सह बिहार प्रमोटर पारस विश्वास, बिहार कोऑर्डिनेटर लखन शर्मा, प्रखंड कोऑर्डिनेटर रामदेव प्रसाद यादव, कमलपुर सेविका रेखा देवी, सीता देवी, निर्मला देवी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
पारस विश्वास ने बताया कि संस्था द्वारा “कन्या विवाह योजना” की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत 16 वर्ष तक की बच्चियों का खाता खोला जाएगा। निर्मली प्रखंड के 50 से अधिक लाभार्थियों ने इस योजना के लिए आवेदन किया है। पौध वितरण के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण और सौंदर्यीकरण का संदेश दिया गया।
उन्होंने कहा कि सेविका, सहायिका और ग्रामीणों को शिक्षा, बाल विवाह, दहेज प्रथा और भारत सरकार की अन्य योजनाओं के प्रति जागरूक करने का संकल्प लिया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से प्रगतिवाद बाल विकास ट्रस्ट लगातार प्रगतिवाद बाल विद्यालय का विस्तार कर रहा है ताकि अधिक से अधिक बच्चों को शिक्षा से जोड़ा जा सके।
श्री विश्वास ने बताया कि संस्था बिहार के विभिन्न जिलों में टीम बनाकर ग्रामीण स्तर पर शिक्षा के प्रति जागरूकता अभियान भी चला रही है।
कोई टिप्पणी नहीं