सुपौल। भपटियाही थाना पुलिस ने लालगंज पंचायत के मझौवा गांव की एक अपहृता को बेगूसराय से सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने इस मामले में नामजद अभियुक्त अजय कुमार को गिरफ्तार कर भपटियाही थाना लाया।
थाना अध्यक्ष संजय दास ने बताया कि लगभग एक माह पूर्व अपहृता के पिता ने मझौवा गांव वार्ड नंबर 2 निवासी अजय कुमार सहित अन्य के खिलाफ अपहरण का केस संख्या 157/25 दर्ज कराया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लड़की को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
थाना अध्यक्ष ने बताया कि अपहृता को बयान दर्ज कराने के लिए धारा 164 के तहत न्यायालय भेजा गया है, जबकि नामजद अभियुक्त अजय कुमार को न्यायिक हिरासत में सुपौल भेज दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं