सुपौल। भपटियाही शनिवार को भपटियाही थाना परिसर में भूमि विवाद से संबंधित जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दरबार की अध्यक्षता राजस्व अधिकारी राकेश रंजन ने की।
जनता दरबार में एक पुराने भूमि विवाद का दोनों पक्षों के समक्ष आवेदन के अवलोकन के बाद निष्पादन किया गया। वहीं, एक नए मामले में कागजात की कमी होने के कारण दोनों पक्षों को अगली तारीख दी गई।
राजस्व अधिकारी ने बताया कि भूमि विवाद से जुड़े जनता दरबार प्रत्येक शनिवार को आयोजित किए जाते हैं और इनका निपटारा दोनों पक्षों की मौजूदगी में प्राप्त आवेदनों के आधार पर किया जाता है। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से अपील की कि छोटे-छोटे मामलों को आपसी समझौते से गांव स्तर पर ही सुलझाएं, ताकि न्यायालय या अन्य कार्यालयों का सहारा लेने की जरूरत न पड़े।
इस मौके पर एएसआई जेपी सिंह, राजस्व कर्मचारी अमित कुमार, नवीन ठाकुर सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं