सुपौल। जिलाधिकारी सह प्रशासक सावन कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड सुपौल की त्रैमासिक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में बैंक की विभिन्न गतिविधियों की विस्तृत समीक्षा की गई और कई अहम कार्यकारी प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की गई।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने बैंक संचालन को और बेहतर एवं पारदर्शी बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही बैंक की एकमात्र शाखा को आदर्श शाखा के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में लिए गए मुख्य निर्णयों में FIF योजना के अंतर्गत माइक्रो एटीएम की स्थापना, वित्तीय साक्षरता शिविरों का आयोजन, डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देने संबंधी प्रस्तावों की स्वीकृति शामिल रही।
बैठक में प्रबंध निदेशक, जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक, प्रबंधक स्थापना, प्रबंधक लेखा सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
इन निर्णयों से जिले में सहकारी बैंकिंग सेवाओं को और अधिक सुलभ, आधुनिक एवं जनहितकारी बनाने की दिशा में ठोस कदम माना जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं