Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

बरूआरी में लाखों की चोरी, पुलिस जांच में जुटी


सुपौल। लौकहा थाना क्षेत्र के बरूआरी वार्ड संख्या 11 में गुरुवार देर रात अज्ञात चोरों ने एक घर से लाखों की संपत्ति चुरा ली। चोर मेन ग्रिल का ताला तोड़कर घर के अंदर घुसे और गोदरेज से 9 भरी सोना, करीब 250 ग्राम चांदी के जेवर और 1 लाख रुपये नकद लेकर फरार हो गए।

गृहस्वामी प्राण सिंह उर्फ टुनटुन सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे उनकी पत्नी पमपम कुमारी की नींद खुली तो उन्होंने देखा कि ग्रिल का ताला टूटा हुआ है। कमरे में जाकर पता चला कि गोदरेज खुला है और उसमें रखे गहने व नकदी गायब हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और झाड़ियों में चोरी का सामान खोजने लगे, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। लौकहा थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी।

गृहस्वामी के अनुसार, गुरुवार को वे सहरसा में एक रिश्तेदार के गृह प्रवेश समारोह में गए थे और देर रात करीब 11 बजे लौटने के बाद मेन ग्रिल में ताला लगाकर सो गए थे। सुबह उठने पर चोरी का पता चला। पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं