Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

राजस्व महा-अभियान हेतु जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न


सुपौल। समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में बुधवार को जिलाधिकारी सह समाहर्त्ता सावन कुमार की अध्यक्षता में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार सरकार द्वारा राजस्व महा-अभियान के सफल संचालन के लिए जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में बताया गया कि राजस्व महा-अभियान के तहत सुपौल जिले में ऑनलाइन सेवाओं जैसे डिजिटाइज्ड जमाबंदी पंजी में त्रुटियों का निराकरण, उत्तराधिकारी/बंटवारा नामांतरण एवं छूटी हुई जमाबंदियों को ऑनलाइन करने के लिए कैम्प मोड में रैयतों एवं भूधारियों से आवेदन प्राप्त किए जाएंगे।

विभागीय निर्देशानुसार अभियान को तीन चरणों में समयबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा। 

प्रथम चरण: 18 जुलाई से 14 अगस्त 2025 तक

द्वितीय चरण: 16 अगस्त से 15 सितंबर 2025 तक

तृतीय चरण: 21 सितंबर से 30 अक्टूबर 2025 तक

प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपर समाहर्त्ता, बंदोबस्त पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी जिला राजस्व एवं भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, वरीय पदाधिकारी तथा विभाग द्वारा प्राधिकृत अधिकारी उपस्थित रहे।

राज्य स्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त पदाधिकारियों—भूमि सुधार उप समाहर्त्ता त्रिवेणीगंज, अंचल अधिकारी प्रतापगंज एवं बसंतपुर—ने उपस्थित पदाधिकारियों, अंचल अधिकारियों, राजस्व अधिकारियों, सहायक बंदोबस्त पदाधिकारियों, कानूनगो, राजस्व कर्मचारियों, विशेष सर्वेक्षण अमीन तथा डाटा एंट्री ऑपरेटरों को विस्तृत प्रशिक्षण दिया।

कोई टिप्पणी नहीं