सुपौल। जीएनएम ट्रेनिंग संस्थान सुखपुर में बुधवार 06 अगस्त 2025 को सत्र 2024-27 की छात्राओं का कैंपिंग एवं शपथ ग्रहण समारोह बड़े ही उत्साहपूर्वक आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी सावन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार, सिविल सर्जन ललन ठाकुर, डीपीसी बाल कृष्ण चौधरी, सदर अस्पताल की उपाधीक्षक डॉ. नूतन वर्मा एवं एएनएम प्रभारी प्राचार्य शिखा कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
जिलाधिकारी सावन कुमार ने इस अवसर पर छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे मरीजों की सेवा ईमानदारी और समर्पण के साथ करें तथा शपथ में किए गए सभी वचनों का पालन करें। उन्होंने छात्राओं को अपनी मर्यादा बनाए रखने और चिकित्सा क्षेत्र में नई तकनीकों के प्रति सजग रहने की भी सलाह दी।
इस समारोह में कुल 56 छात्राओं को कैंपिंग एवं शपथ ग्रहण कराया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, जिनसे वातावरण उल्लासमय हो गया।
कोई टिप्पणी नहीं