सुपौल। निर्मली प्रखंड के डगमारा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सिकरहट्टा नया टोला वार्ड संख्या-18 से 60 बोतल नेपाली शराब के साथ दो तस्करों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। तस्करी में इस्तेमाल की जा रही एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई।
डगमारा थाना अध्यक्ष रामानुज सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नेपाली शराब की खेप मोटरसाइकिल से लाई जा रही है। सूचना के आलोक में की गई छापेमारी में 60 बोतल मामा श्री ब्रांड नेपाली शराब बरामद की गई। गिरफ्तार तस्करों की पहचान बेला सिंगार मोती निवासी मानिक चंद मुखिया और हरे राम मुखिया के रूप में हुई है।
थानाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि जब्त शराब, मोटरसाइकिल और आरोपियों के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं