सुपौल। प्रतापगंज प्रखंड के तेकुना पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 9 स्थित इमामपट्टी आदिवासी टोला में गुरुवार को गुलाब चंद उरांव के निवास परिसर में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बिहार राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष सुरेंद्र उरांव विशेष रूप से उपस्थित हुए और उन्होंने आदिवासी समाज के लोगों से संवाद कर उनकी स्थिति का जायजा लिया।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष सुरेंद्र उरांव ने कहा कि बिहार अनुसूचित जनजाति आयोग पूरी प्रतिबद्धता के साथ यह सुनिश्चित कर रहा है कि केंद्र या राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ वास्तविक लाभार्थियों, विशेष रूप से अनुसूचित जनजाति समुदाय के अंतिम पंक्ति के लोगों तक पहुंचे।
उन्होंने बताया कि वे आयोग के उपाध्यक्ष के नाते स्वयं विभिन्न इलाकों का भ्रमण कर रहे हैं ताकि यह देखा जा सके कि योजनाएं धरातल पर किस प्रकार लागू हो रही हैं। भ्रमण के दौरान मिलने वाले आवेदन पत्रों को भी गंभीरता से लिया जा रहा है और उनके निराकरण के लिए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी भी साथ चल रहे हैं।
जिलाकल्याण पदाधिकारी संजय कुमार पासवान ने भी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की सभी योजनाओं का लाभ अनुसूचित जनजाति समाज तक पहुँचाने के लिए प्रशासन लगातार कार्य कर रहा है।
इससे पूर्व, जब सुरेंद्र उरांव पहली बार आदिवासी टोला पहुँचे, तो वहां उपस्थित महिला-पुरुषों ने उनका पारंपरिक तरीके से गर्मजोशी से स्वागत किया। स्वागत समारोह में उत्साह का माहौल देखने को मिला।
कार्यक्रम को जनजाति विकास प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष डॉ. मिश्री लाल उरांव ने समाज की पारंपरिक भाषा में संबोधित किया और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। वहीं कार्यक्रम का कुशल संचालन प्रदेश महासचिव बिनोद उरांव ने किया।
इस मौके पर कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से बीपीआरओ शिल्पा कुमारी, आरओ रिया राज, एसआई नीरज आचार्य सहित अन्य स्थानीय पदाधिकारी व ग्रामीण शामिल थे।
यह आयोजन न सिर्फ एक सम्मान समारोह था, बल्कि आदिवासी समाज को सरकारी तंत्र से जोड़ने की दिशा में एक मजबूत कदम भी साबित हुआ।
कोई टिप्पणी नहीं