सुपौल। राष्ट्रीय खेल दिवस सह मेजर ध्यानचंद जयंती के मौके पर My भारत सुपौल इकाई किशनपुर की ओर से उत्क्रमित उच्च माध्यमिक +2 विद्यालय किशनपुर में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा स्वयं सेवक कुंदन कुमार ने की।
प्रधानाध्यापक लोकेश कुमार ने मेजर ध्यानचंद के योगदान को याद करते हुए कहा कि वे भारतीय हॉकी के जादूगर थे, जिन्होंने तीन बार ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतकर देश को गौरवान्वित किया।
प्रतियोगिता में चार टीमें सिसौनी 11, बेला टेढ़ा 11, मधुरा 11 और कटहारा 11 ने भाग लिया। बालक वर्ग में सिसौनी 11 विजेता और कटहारा 11 उपविजेता रही, वहीं बालिका वर्ग में बेला टेढ़ा 11 विजेता और मधुरा 11 उपविजेता रही।
कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका सौरभ सुमन और रंजीत झा ने निभाई। मौके पर ई. किशोर कुमार, राकेश कुमार, जितेन्द्र कुमार, अभिनाश कुमार, रूपेश कुमार, रीता, कृति, पूनम कुमारी, शिवजी कुमार, राजेश कुमार, सतीश कुमार समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं