सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के सरायगढ़ पंचायत भवन प्रांगण में शुक्रवार को राजस्व महाअभियान के तहत “जमीन के कागज में करें सुधार, राजस्व विभाग पहुंचे आपके द्वार” कार्यक्रम का शिविर आयोजित किया गया।
शिविर का उद्घाटन प्रखंड के सीओ धीरज कुमार ने किया। उन्होंने बताया कि भूमि रिकॉर्ड की अशुद्धियों के सुधार को लेकर लोगों से आवेदन लिए गए हैं। इसमें ऑनलाइन जमाबंदी में त्रुटि सुधार, उत्तराधिकार नामांतरण, बटवारा नामांतरण, पारिवारिक हिस्सेदारी और गैर-डिजिटल जमाबंदी को ऑनलाइन कराना जैसी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
सीओ ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य भूमि संबंधी विवादों को कम करना, राजस्व सेवाओं को पारदर्शी बनाना और रिकॉर्ड को अपडेट करना है, ताकि आम जनता को इन सेवाओं का लाभ आसानी से मिल सके।
शिविर में राजस्व अधिकारी राकेश रंजन, मुखिया प्रमिला देवी, सुखदेव पंडित, राजस्व कर्मचारी दशरथ मरैया, सरवन सहनी, संजीव कुमार, मो. कमरुल हौदा, अर्जुन कुमार, सनोज कुमार, आंगनबाड़ी सेविका एवं जीविका कर्मी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं