सुपौल। सदर अनुमंडल के अनुमंडल स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक रविवार को अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में समिति के सभी सदस्य, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, गोदाम प्रबंधक तथा नापतोल विभाग के पदाधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि सितंबर महीने का लगभग 70 प्रतिशत अनाज का उठाव हो चुका है तथा महीने की शुरुआत के साथ ही उपभोक्ताओं के बीच वितरण की प्रक्रिया आरंभ कर दी जाएगी।
उन्होंने सभी सदस्यों से आग्रह किया कि वे उपभोक्ताओं को ई-केवाईसी कराने के लिए जागरूक करें, क्योंकि ई-केवाईसी नहीं होने की स्थिति में उपभोक्ताओं को संदिग्ध श्रेणी में रखते हुए राशन बंद हो सकता है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता अपने संबंधित जन वितरण प्रणाली विक्रेता की दुकान से अथवा स्वयं मोबाइल एप के माध्यम से भी ई-केवाईसी करा सकते हैं।
बैठक में सदस्यों द्वारा आपूर्ति कार्यों पर संतोष व्यक्त किया गया। साथ ही यह मांग भी उठी कि जिन लोगों का नाम राशन कार्ड से छूट गया है, उन्हें जल्द जोड़ा जाए। इस पर एसडीओ ने बताया कि प्रत्येक प्रखंड में राशन कार्ड बनाने का कार्य लगातार जारी है। उपभोक्ता स्वयं भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने जानकारी दी कि महादलित टोला में विशेष शिविर लगाकर राशन कार्ड से संबंधित आवेदन लिए गए थे, जिनके आधार पर सभी पात्र लोगों का नाम राशन कार्ड में जोड़ा जा चुका है और फिलहाल कोई आवेदन लंबित नहीं है। इसके बावजूद ऑनलाइन और प्रखंड स्तर पर नए राशन कार्ड बनाए जा रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं