Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

त्रिवेणीगंज : “कलाकारों का सम्मान बिहार की शान” अभियान, कलाकारों के पंजीयन पर दिया गया जोर


सुपौल। जिले के त्रिवेणीगंज प्रखंड में कलाकारों का सम्मान बिहार की शान अभियान के तहत स्थानीय कलाकारों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी ने कलाकारों को संबोधित करते हुए अधिक से अधिक संख्या में पंजीयन कराने पर बल दिया।

इस अवसर पर उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना एवं मुख्यमंत्री गुरु-शिष्य परंपरा योजना जैसी योजनाएँ कलाकारों के आर्थिक और सामाजिक हित में चलाई जा रही हैं। इन योजनाओं से कलाकारों को न केवल प्रोत्साहन मिलेगा बल्कि उन्हें भविष्य के लिए एक मजबूत आधार भी प्राप्त होगा।

बैठक में जिला स्तरीय उत्सव महोत्सव में अधिक से अधिक कलाकारों की भागीदारी सुनिश्चित कराने पर भी चर्चा की गई। पदाधिकारी ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ पाने के लिए पंजीयन अनिवार्य है। उन्होंने उपस्थित कलाकारों से अपील की कि वे अन्य कलाकारों को भी प्रेरित करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस अभियान से जुड़कर लाभान्वित हो सकें।

कोई टिप्पणी नहीं