Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सुपौल शहर में लगने वाले जाम की समस्या को लेकर हुई बैठक, यातायात सुधार के लिए दिए गए सख्त निर्देश



सुपौल। शहर में जाम और यातायात की अव्यवस्था को दूर करने के लिए सदर अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार अनुभवी की संयुक्त अध्यक्षता में शनिवार को बैठक आयोजित की गई।

बैठक में यातायात पुलिस निरीक्षक एवं थाना अध्यक्ष सुपौल ने जानकारी दी कि शहर के विभिन्न चौक-चौराहों एवं सड़कों पर ई-रिक्शा चालकों द्वारा सड़क पर ही गाड़ियां खड़ी करने और ठेला चालकों द्वारा अनियमित तरीके से ठेला लगाने के कारण यातायात समस्या उत्पन्न हो रही है। इनमें मुख्य रूप से लोहिया चौक, महावीर चौक, पटेल चौक, शनि मंदिर चौक एवं हुसैन चौक को सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र बताया गया।

इस पर एसडीओ और एसडीपीओ ने निर्देश दिया कि पूर्व में खाली कराई गई अतिक्रमित जगहों पर दोबारा अतिक्रमण न होने दें। ई-रिक्शा चालकों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए, खासकर उन पर जो बिना नंबर के वाहन चला रहे हैं या जिनके वाहन नाबालिग चला रहे हैं। सड़क पर ही वाहन खड़ा कर यात्रियों को चढ़ाने-उतारने वाले चालकों पर भी तत्काल फाइन लगाने को कहा गया।

नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सड़क पर ठेला लगाकर यातायात बाधित करने वालों के खिलाफ चालान काटा जाए। शहर में नो-एंट्री को सख्ती से लागू करने और पुलिस लाइन, गौरवगढ़ चौक एवं डिग्री कॉलेज चौक पर पुलिस बल की तैनाती के भी आदेश दिए गए।

साथ ही नगर परिषद को अतिक्रमण रोकने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करने और अतिक्रमण होने पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में यातायात पुलिस उपाधीक्षक, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, यातायात पुलिस निरीक्षक एवं थानाध्यक्ष सुपौल सदर भी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं