सुपौल। स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय चरण के तहत संचालित पायलट प्रोजेक्ट के अंतर्गत उप विकास आयुक्त सारा अशरफ ने शनिवार को अमहा स्थित बायोगैस प्लांट का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्लांट संचालित कर रही सीएलएफ की जीविका दीदियों एवं प्रखंड परियोजना प्रबंधक से संचालन संबंधी फीडबैक लिया। उप विकास आयुक्त ने प्लांट को स्थायित्व प्रदान करने के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए।
इस दौरान उन्होंने बायोगैस प्लांट से निर्मित जैविक कम्पोस्ट खाद की खरीदारी कर उपस्थित सामुदाय को भी इसके उपयोग के लिए प्रेरित किया।
निरीक्षण में निदेशक डीआरडीए सुपौल, लेखा स्वनियोजन एवं एनईपी, जिला समन्वयक जीविका सुपौल, प्रखंड परियोजना प्रबंधक, जीविका दीदी एवं स्थानीय सामुदायिक सदस्य उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं