सुपौल। बाबा तिलहेश्वर मंदिर के विकास कार्यों में श्रद्धालुओं का सहयोग लगातार मिल रहा है। इसी क्रम में नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या-22 निवासी श्रद्धालु विश्वनाथ चौधरी ने मंदिर न्यास समिति को 25 हजार का चेक दानस्वरूप सौंपा।
यह चेक समिति के अध्यक्ष सह अनुमंडल पदाधिकारी (सदर) इंद्रवीर कुमार को प्रदान किया गया। दान स्वीकार करते हुए एसडीओ ने कहा कि मंदिर न्यास समिति को ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से लगातार दान राशि प्राप्त हो रही है।
श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए समिति ने क्यूआर कोड की व्यवस्था भी की है, जिसके माध्यम से देश-विदेश से लोग आसानी से मंदिर विकास में योगदान दे सकते हैं।
उन्होंने बताया कि समिति पारदर्शी तरीके से प्राप्त सहयोग राशि का उपयोग मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण और विकास कार्यों में कर रही है। आने वाले समय में श्रद्धालुओं की बढ़ती भागीदारी से मंदिर क्षेत्र का सर्वांगीण विकास और तेजी से होगा।

कोई टिप्पणी नहीं