Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

छातापुर : विश्व स्तनपान सप्ताह पर हेल्दी बेबी शो का हुआ आयोजन, विजेताओं को किया गया सम्मानित


सुपौल। विश्व स्तनपान सप्ताह के शुभ अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छातापुर में बुधवार को हेल्दी बेबी शो कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. नवीन कुमार ने की।

कार्यक्रम में छातापुर प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से माताएं अपने बच्चों के साथ शामिल हुईं। हेल्दी बेबी के सभी मानकों के आधार पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार विजेताओं का चयन कर सम्मानित किया गया। प्रथम पुरस्कार सेहरान (पिता- एमडी रजी उल्ला), द्वितीय पुरस्कार रक्षित (पिता- रौनक महतो) तथा तृतीय पुरस्कार अली नमाज़ (पिता- मो. मुजिद) और मो. हयात (पिता- मो. तमरेज) को दिया गया।

प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक रविंद्र नाथ शर्मा ने माताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जन्म से छह माह तक शिशु को केवल मां का दूध ही देना चाहिए। छह माह के बाद ऊपरी आहार भी देना शुरू करें। उन्होंने यह भी बताया कि भारत सरकार द्वारा संचालित टीकाकरण कार्यक्रम बच्चों को 12 जानलेवा बीमारियों से बचाता है, इसलिए सभी माताओं को समय पर टीकाकरण कराना चाहिए।

कार्यक्रम में यूनिसेफ के बीएमसी सुभाष कुमार, प्रखंड लेखा प्रबंधक सईद अहमद, अंजलि रंजन, बीसीएम, सभी एलएस एवं डीईओ सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे। सभी चयनित बच्चों के अभिभावकों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं