सुपौल। बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत भगवानपुर पंचायत सरकार भवन परिसर में आगामी 15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर गुरुवार को एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया चंदन राम ने की। इस बैठक में पंचायत के सभी वार्ड सदस्य, पंचायत सचिव समेत अन्य स्थानीय प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
मुखिया चंदन राम ने स्वतंत्रता दिवस समारोह को सादगी और गरिमा पूर्ण तरीके से मनाने पर बल देते हुए संबंधित विभागों को समयबद्ध तैयारियां पूरी करने का निर्देश दिया। उन्होंने स्थानीय युवाओं एवं स्वयंसेवकों से कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी की भी अपील की।
बैठक में साफ-सफाई, बैठने की समुचित व्यवस्था, पीने के पानी की उपलब्धता, और विद्युत आपूर्ति जैसे आवश्यक बिंदुओं पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई। तय किया गया कि समारोह के दिन पंचायत भवन पर झंडोत्तोलन, राष्ट्रगान, स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति तथा स्वच्छता अभियान का आयोजन किया जाएगा।
वार्ड सदस्यों ने सुझाव दिया कि स्थानीय विद्यालयों के छात्रों को भी कार्यक्रम में शामिल किया जाए ताकि उनके भीतर देशभक्ति की भावना और सामाजिक सहभागिता का विकास हो सके। कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का निर्णय भी लिया गया।
मुखिया चंदन राम ने कहा कि 15 अगस्त हमारी आज़ादी का प्रतीक है, जिसे सभी को मिल-जुलकर पूरे उत्साह व एकजुटता के साथ मनाना चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं