सुपौल। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर त्रिवेणीगंज विधानसभा क्षेत्र (44) में मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं की जांच तेज हो गई है। इसी कड़ी में बुधवार को ईआरओ सह एसडीएम अभिषेक कुमार ने प्रखंड क्षेत्र के 91 मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान भवनों की स्थिति, शौचालय, चापाकल, रैंप, बिजली तथा आवाजाही की सुविधाओं की गहन जांच की गई। एसडीएम ने बताया कि कुल 91 में से 89 मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधाएं संतोषजनक पाई गईं। वहीं चिलौनी दक्षिण पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 41 (सामुदायिक भवन सरदार टोला) और चिलौनी उत्तर पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 49 (सामुदायिक भवन तीनटोलिया) में मूलभूत सुविधाओं की कमी पाई गई।
एसडीएम अभिषेक कुमार ने निर्देश दिया कि इन कमियों को अविलंब दूर किया जाए। उन्होंने कहा कि चुनाव पूर्व सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं और मतदानकर्मियों के लिए आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित कर दी जाएंगी। निरीक्षण के दौरान बीडीओ अमरेश कुमार मिश्रा भी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं