सुपौल। राजस्व महाअभियान कार्यक्रम के तहत छातापुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में जमाबंदी प्रति और आवेदन प्रपत्र का वितरण जारी है। अंचल क्षेत्र के 14 पंचायतों में अब तक करीब 20 हजार जमाबंदी की प्रति आवेदन प्रपत्र के साथ वितरित की जा चुकी है। अंचल कार्यालय द्वारा गठित टीम घर-घर जाकर वितरण कर रही है।
सीओ राकेश कुमार स्वयं विभिन्न पंचायतों का दौरा कर अभियान का निरीक्षण कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि बीते मंगलवार को घीवाहा पंचायत में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शिविर का सफल आयोजन किया गया था। अब आगामी 23 अगस्त (शनिवार) को ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर खूँटी, सोहटा एवं राजेश्वरी पश्चिमी में प्रथम शिविर आयोजित किया जाएगा।
शिविर में मुख्यतः रैयतों से चार प्रकार के आवेदन लिए जाएंगे – डिजिटाईज्ड जमाबंदी में सुधार, छुटी हुई जमाबंदी को ऑनलाइन करना, उत्तराधिकार बंटवारा और बंटवारे का समाधान। सीओ ने संबंधित पंचायतों के रैयतों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर वांछित दस्तावेजों के साथ आवेदन जमा करने की अपील की है।
कोई टिप्पणी नहीं