सुपौल। जिले के भपटियाही थाना क्षेत्र में रक्षाबंधन के दिन एक दर्दनाक घटना सामने आई है। मुरली पंचायत के सरपंच शनिचर यादव के 43 वर्षीय पुत्र श्रीराम यादव की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना लालगंज बाजार चौक के पास हुई।
जानकारी के अनुसार, श्रीराम यादव अपनी पत्नी नीलम देवी को लेकर जागीर कोरियापट्टी ससुराल जा रहे थे। रास्ते में चौक से आगे कुछ युवक आपस में विवाद कर रहे थे। यह देखकर उन्होंने अपनी गाड़ी रोक दी और विवाद शांत कराने का प्रयास किया। तभी अचानक एक युवक ने उनके माथे में गोली मार दी, जिससे वे मौके पर ही गिर पड़े।
गंभीर रूप से घायल श्रीराम को पहले सिमराही अस्पताल, फिर सुपौल के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया। वहां से चिकित्सकों ने उन्हें नेपाल के न्यूरो अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में अंदौली चांदपीपर गांव के पास उन्होंने दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना पर डीएसपी शिवेंद्र कुमार अनुभवी और भपटियाही थाना पुलिस मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। डीएसपी ने बताया कि घटना में शामिल लोगों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
थानाध्यक्ष के अनुसार, घटना को लेकर अभी तक कोई औपचारिक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। इस वारदात के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा है। मृतक तीन बच्चों के पिता थे।
कोई टिप्पणी नहीं