- भूमिहीन उगन मंडल को जिला प्रशासन से मिली तुरंत सहायता
सुपौल। जिला मुख्यालय में आयोजित "जिला जनता दरबार" कार्यक्रम के दौरान ग्राम वीणा, वार्ड-6 निवासी आवेदक उगन मंडल ने जिलाधिकारी सुपौल के समक्ष अपनी समस्या रखी। उन्होंने बताया कि वे भूमिहीन हैं और जीवन-यापन में कठिनाई का सामना कर रहे हैं।
आवेदक की गुहार पर जिलाधिकारी ने त्वरित संज्ञान लेते हुए तुरंत राहत मुहैया कराने का निर्देश दिया। इसके तहत संबंधित विभागीय पदाधिकारियों की पहल पर उन्हें पालीथीन शीट्स उपलब्ध कराई गईं। जनता दरबार में आए अन्य लोगों ने भी जिलाधिकारी की तत्परता और संवेदनशीलता की सराहना की।
कोई टिप्पणी नहीं