Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

प्रधानमंत्री ने किया जीविका निधि का उद्घाटन, 105 करोड़ की राशि ट्रांसफर




सुपौल। महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए बिहार राज्य जीविका निधि सहकारी संघ लिमिटेड का शुभारंभ मंगलवार को किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कर कमलों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम का उद्घाटन किया और 105 करोड़ रुपये की राशि जीविका निधि में ट्रांसफर की।

कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, जबकि उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं उपमुख्यमंत्री विजय कुमार चौधरी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

सुपौल जिले से जिलाधिकारी सावन कुमार विभिन्न विभागों के पदाधिकारी तथा जिले और प्रखंड स्तर पर बड़ी संख्या में जीविका दीदियाँ इस ऐतिहासिक अवसर की साक्षी बनीं।

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि जीविका निधि सहकारी संघ महिलाओं को न केवल आर्थिक मजबूती देगा बल्कि उन्हें सामाजिक पहचान और आत्मविश्वास भी प्रदान करेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी जीविका दीदियों की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए राज्य सरकार की महिला सशक्तिकरण योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।

कोई टिप्पणी नहीं