सुपौल। जिलाधिकारी सावन कुमार ने मंगलवार को अपने कार्यालय वेश्म में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लोक शिकायत निवारण की द्वितीय अपील से संबंधित मामलों की सुनवाई की। कुल पाँच वादों की सुनवाई की गई, जिनमें से दो वादों का निष्पादन कर दिया गया, जबकि शेष तीन वादों की सुनवाई हेतु अगली तिथि 9 सितम्बर 2025 निर्धारित की गई।
इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अंचल अधिकारी त्रिवेणीगंज और प्रखंड विकास पदाधिकारी त्रिवेणीगंज उपस्थित रहे। वहीं, जिलाधिकारी के कार्यालय वेश्म में भूमि सुधार उप समाहर्त्ता सुपौल और अंचल अधिकारी सुपौल मौजूद रहे।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को लंबित मामलों का समय पर निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया, ताकि आमजन की शिकायतों का शीघ्र और निष्पक्ष समाधान हो सके।
कोई टिप्पणी नहीं