सुपौल। विशेष समकालीन अभियान के तहत त्रिवेणीगंज पुलिस ने थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर 66 लीटर अवैध देसी चुलाई शराब बरामद की। इस दौरान पुलिस ने तीन शराब तस्करों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया, जबकि एक आरोपी फरार होने में सफल रहा। पकड़े गए सभी आरोपियों को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि शराब कारोबार और होम डिलीवरी करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे इस अभियान से तस्करों में भय का माहौल है। रविवार को पुलिस टीम ने चार अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की।
मिरजवा वार्ड 9 निवासी बालकृष्ण यादव के घर से 15-15 लीटर के दो गैलन में कुल 30 लीटर देशी शराब जब्त की गई।
गोनहा वार्ड 8 निवासी विष्णुदेव लोहार के घर से तीन गैलन और डब्बों में रखे 11 लीटर देशी शराब बरामद हुई।
गोनहा वार्ड 11 निवासी विनोद सिंह के घर पर छापेमारी कर नीले रंग के जार से 10 लीटर शराब जब्त की गई।
लगुनिया वार्ड 14 निवासी बौआ मुखिया के घर से एक गैलन में 15 लीटर शराब जब्त की गई।
थानाध्यक्ष ने बताया कि छापेमारी में गिरफ्तार तीन तस्करों में विनोद सिंह, विष्णुदेव लोहार और बालकृष्ण यादव शामिल हैं, जबकि एक अन्य आरोपी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं