सुपौल। प्रतापगंज थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। पिछले पांच दिनों में थाना से महज कुछ दूरी पर तीन अपाचे मोटरसाइकिल चोरी हो जाने से बाजार क्षेत्र और बाइक चालकों में दहशत का माहौल है।
पहली घटना 26 अगस्त को हुई जब धर्मशाला चौक के पास आईआईएफएल समस्ता फाइनेंस कंपनी के कर्मी मनोज कुमार मंडल की बाइक (अपाचे, नंबर BR 38 J 2167) दोपहर 3 बजे चोरी कर ली गई।
दूसरी घटना 29 अगस्त को हुई जब प्रखंड कार्यालय के सामने खड़ी कार्यपालक सहायक सुनील कुमार राम की अपाचे बाइक (BR 50 Q 3584) का लॉक तोड़कर चोर फरार हो गए।
तीसरी घटना 1 सितंबर को घटी, जब प्रखंड कार्यालय में कार्यरत बीएलओ एवं सुरजापुर पंचायत निवासी मो. सज्जाद की अपाचे मोटरसाइकिल (BR 50 M 0933) मेन गेट के पास से चोरी कर ली गई।
मो. सज्जाद ने बताया कि रोज की तरह बाइक खड़ी कर ऑफिस चले गए थे, लेकिन शाम को लौटने पर बाइक गायब थी। घटना की सूचना बीडीओ अमरेश कुमार मिश्रा और थानाध्यक्ष प्रमोद झा को दी गई। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसमें एक विकलांग युवक बार-बार बाइक के पास मंडराते हुए दिखाई दिया।
जानकारी मिली कि दूसरी चोरी की घटना में भी यही युवक शामिल था। इस बीच प्रखंड कार्यालय के मेन गेट के पास एक काली पल्सर बाइक (BR 50 H 7283) लावारिस हालत में मिली जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया।
इधर, बाइक चोरी की तलाश में जुटी पुलिस को सूचना मिली कि शंकर चौक पर चोर देखा गया है। थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे, लेकिन चोर लोगों की हलचल भांपकर अपने साथी की बाइक पर सवार होकर फरार हो गया। पुलिस ने पीछा किया, लेकिन वह हाथ नहीं लगा।
थानाध्यक्ष प्रमोद झा ने बताया कि बरामद बाइक की जांच करने पर वह चोरी की पाई गई है। उन्होंने दावा किया कि लगातार हो रही बाइक चोरी की वारदातों में शामिल गिरोह का सुराग मिल गया है और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं