सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के चांदपीपर पंचायत सरकार भवन में राजस्व विभाग की ओर से राजस्व महाअभियान – राजस्व विभाग आपके द्वार के तहत पहला कैंप आयोजित किया गया। इस अवसर पर सीओ धीरज कुमार ने बताया कि यह अभियान 16 अगस्त से 20 सितम्बर तक चलेगा।
कैंप में रैयतों ने भूमि संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए 150 आवेदन जमा किए। अधिकारियों ने जानकारी दी कि प्रत्येक पंचायत में निर्धारित तिथि के अनुसार ऐसे शिविर आयोजित होंगे, जिनमें जमाबंदी सुधार, खाता-खेसरा व रकबा सुधार, छुटे हुए जमाबंदी अपलोड, आपसी बंटवारा और आवेदन प्राप्ति का कार्य किया जाएगा। राजस्व कर्मचारी घर-घर जाकर जमीन संबंधी कागजात की जाँच करेंगे और आवश्यक सुधार कराएंगे।
सीओ धीरज कुमार ने कार्यरत कर्मियों को दिशा-निर्देश देते हुए बताया कि यदि किसी रैयत की मृत्यु हो चुकी है और मृत्यु प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं है तो परिजन मुखिया या सरपंच के हस्ताक्षर से अभिप्रमाणित स्वघोषणा पत्र देकर वंशावली में मृतक का नाम दर्ज करा सकते हैं। इसके आधार पर जमाबंदी में उत्तराधिकारियों के नाम दर्ज होंगे और बंटवारा भी किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि उत्तराधिकारी नामांकन के लिए रैयतों को निर्धारित प्रपत्र में विवरण भरकर पूर्वज का मृत्यु प्रमाण पत्र और वंशावली कैंप में जमा करना होगा। जो जमाबंदी अब तक ऑनलाइन नहीं हुई है, उन्हें भी इस अभियान में ऑनलाइन किया जाएगा।
सीओ ने शिविर में आए भूस्वामियों से अपील की कि वे अपनी समस्याओं के समाधान के लिए सक्रिय रूप से आगे आएँ और राजस्व सुधार प्रक्रिया का लाभ उठाएँ। उन्होंने कहा कि अभियान का मुख्य उद्देश्य भूमि एवं राजस्व संबंधी समस्याओं का त्वरित समाधान, विवादों की कमी, राजस्व सेवाओं को पारदर्शी बनाना और अभिलेखों को अद्यतन करना है।
शिविर में सीओ धीरज कुमार, राजस्व पदाधिकारी राकेश रंजन, सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी तंजीर आलम, मुखिया गणेश राम, सरपंच प्रयाग शर्मा, राजस्व कर्मचारी मो. इसराफिल, आईटी सहायक राजेश कुमार, कार्यपालक सहायक सेवकानंद सुमन, मनीता कुमारी, पिंकी कुमारी, प्रमोद कुमार, सरवन सहनी, संजीव कुमार, संतोष कुमार, राजेश कुमार, मोहम्मद करीम, इकराम, अरुण कुमार, सुनील कुमार, मो. कमरुल हौदा सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं