सुपौल। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायगढ़ भपटियाही में ईसीजी सेवा का शुभारंभ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. चंद्रभूषण मंडल की अध्यक्षता में किया गया।
अब तक ईसीजी सुविधा उपलब्ध न होने के कारण हृदय रोगियों को जांच के लिए सिमराही या सुपौल जाना पड़ता था। ईसीजी सेवा शुरू हो जाने से प्रखंड क्षेत्र के मरीजों, खासकर हृदय रोगियों को बड़ी सहूलियत मिलेगी और उन्हें समय पर इलाज उपलब्ध हो सकेगा।
शुभारंभ के मौके पर डॉ. मोहसिन रजा ने इलाज कराने आए मरीज मोहम्मद असलम का पहला ईसीजी परीक्षण किया।
कार्यक्रम में प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक प्रेमचंद रंजन, बीसीएम तपेश कुमार, लेखा प्रबंधक राजीव रंजन मिश्रा, लीलानंद सिंह, एएनएम ज्योति कुमारी, सुनिधि कुमारी सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं