सुपौल। आगामी विधान सभा चुनाव 2025 को लेकर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए SVEEP कार्यक्रम के तहत छातापुर विधानसभा क्षेत्र में डेमोंस्ट्रेशन वैन चलाई जा रही है।
इस वैन के माध्यम से ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के मतदाताओं को EVM और VVPAT के प्रयोग की जानकारी दी जा रही है। हैंड्स-ऑन डेमो के जरिए लोगों को यह समझाया जा रहा है कि वोट डालने के बाद वीवीपैट से पर्ची कैसे निकलती है और उसकी पारदर्शिता किस प्रकार बनी रहती है।
अधिकारियों ने बताया कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं के मन में मौजूद किसी भी प्रकार के भ्रम और शंकाओं को दूर करना है। साथ ही नए मतदाताओं, वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं को मतदान प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
डेमोंस्ट्रेशन वैन जगह-जगह जाकर लोगों को व्यावहारिक अभ्यास करा रही है, ताकि मतदान के दिन किसी को कठिनाई न हो और अधिक से अधिक लोग लोकतंत्र के इस पर्व में भाग ले सकें।
प्रशासन ने उम्मीद जताई है कि इस जागरूकता अभियान से जिले में शत-प्रतिशत मतदान की दिशा में सकारात्मक परिणाम मिलेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं