सुपौल। आसन्न विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों को लेकर सुपौल जिले में निर्वाचक सूची से संबंधित कार्य तेजी से चल रहे हैं। इसी क्रम में किशनपुर प्रखंड तथा सुपौल प्रखंड में प्रखंड विकास पदाधिकारी की उपस्थिति में फॉर्म 6, 7 एवं 8 का कैम्प मोड में निष्पादन किया जा रहा है।
इस दौरान पात्र युवाओं को नया मतदाता बनने हेतु फॉर्म 6, मतदाता सूची से नाम हटाने या सुधार के लिए फॉर्म 7, तथा मतदाता पहचान पत्र में किसी प्रकार की त्रुटि या संशोधन के लिए फॉर्म 8 भरवाए जा रहे हैं।
अधिकारियों ने बताया कि कैम्प मोड के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को मौके पर ही आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है, ताकि कोई भी पात्र मतदाता निर्वाचक सूची से वंचित न रह सके।
चुनाव विभाग ने आमजन से अपील की है कि वे इस अवसर का लाभ उठाकर समय पर अपने आवेदन जमा करें और आगामी विधानसभा चुनाव 2025 में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें।
कोई टिप्पणी नहीं