सुपौल। जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में शुक्रवार को भपटियाही थाना परिसर में जब्त नेपाली देशी शराब का विनिष्टीकरण किया गया। इस दौरान जेसीबी मशीन से गड्ढे खोदकर कुल 1991.1 लीटर नेपाली ‘दिलवाले’ देशी शराब को नष्ट किया गया।
थानाध्यक्ष संजय दास ने बताया कि यह शराब कुल 8 कांडों में जब्त की गई थी। निर्धारित प्रक्रिया के तहत सभी जब्त शराब को नष्ट किया गया। इस अवसर पर सीओ धीरज कुमार, उत्पाद निरीक्षक सुपौल, एएसआई विनय कुमार, जेपी सिंह, मनु कुमार, चौकीदार रूपेश कुमार, ओम कुमार तथा कार्यपालक सहायक प्रकाश कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं