सुपौल। पिपरा थाना क्षेत्र के थुमहा पंचायत स्थित बेलोखरा बड़ी नहर पुल के पास गुरुवार की देर रात एक जेनरल स्टोर में अचानक आग लग जाने से अफरा-तफरी मच गई। घटना रात करीब 11 बजे की बताई जा रही है। देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे दुकान में रखे सभी सामान जलकर राख हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार, बेलोखरा वार्ड संख्या 3 निवासी सिकंदर पासवान की यह जेनरल स्टोर की दुकान रात करीब 10 बजे बंद की गई थी। इसी बीच दुकान में रखी अगरबत्ती से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। धीरे-धीरे आग बढ़ती चली गई और देखते ही देखते पूरी दुकान जलकर खाक हो गई। बताया जा रहा है कि दुकान में रखे करीब 70 हजार रुपये मूल्य के सामान नष्ट हो गए।
स्थानीय लोगों के अनुसार, गनीमत यह रही कि दुकान के आसपास लगभग सौ मीटर तक अन्य कोई दुकान नहीं थी, वरना आग फैल सकती थी। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
सीओ ऊमा कुमारी ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को नुकसान का आकलन करने के लिए भेजा गया है। जांचोपरांत सरकारी नियमानुसार पीड़ित को सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी।
इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है, वहीं ग्रामीणों ने प्रशासन से आगजनी पीड़ित को शीघ्र मुआवजा देने की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं