सुपौल। छातापुर थाना क्षेत्र के माधोपुर पंचायत में गुरुवार की रात एक किशोर की संदिग्ध परिस्थिति में मौत होने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान माधोपुर पंचायत के वार्ड संख्या 6 निवासी मो. कमरूल के 12 वर्षीय पुत्र मो. तौसिफ के रूप में की गई है।
परिजनों का कहना है कि तौसिफ बीते तीन-चार दिनों से बुखार से पीड़ित था और उसका इलाज स्थानीय स्तर पर चल रहा था। गुरुवार की रात भी उसे तेज बुखार और सिरदर्द की शिकायत थी। शुक्रवार की सुबह जब परिजन उसे जगाने गए, तो वह मृत पाया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष प्रमोद झा दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों से पूछताछ की। मौत को लेकर स्थिति संदिग्ध पाए जाने पर उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया। सूचना पाकर त्रिवेणीगंज एसडीपीओ विभाष कुमार भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की गहनता से जांच की।
एसडीपीओ के निर्देश पर थानाध्यक्ष ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेजने का आदेश दिया। शुरुआत में मृतक के परिजन, खासकर महिलाएं, पोस्टमार्टम के लिए शव भेजने से इंकार कर रही थीं, लेकिन पुलिस ने समझाकर उन्हें शांत कराया, जिसके बाद शव को पुलिस वाहन से सुपौल भेज दिया गया।
मृतक की मां सबेरुन खातून ने बताया कि तौसिफ की तबीयत लगातार खराब थी और बुखार की वजह से ही उसकी मौत हुई है।इस घटना से गांव में शोक और सन्नाटा छाया हुआ है। ग्रामीणों के बीच मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
थानाध्यक्ष प्रमोद झा ने बताया कि मामले की प्रारंभिक जांच में संदिग्ध मौत प्रतीत हो रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और यूडी केस दर्ज किया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं