Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

तृतीय मतदान पदाधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण, इस बार होगीवे बकास्टिंग



सुपौल। आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर सुपौल जिले में निर्वाचन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सावन कुमार के निर्देशानुसार बुधवार, 15 अक्टूबर 2025 को तृतीय मतदान पदाधिकारियों का जिला स्तरीय प्रथम प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम सुपौल उच्च माध्यमिक विद्यालय सुपौल एवं बबुजन विश्वेश्वर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सुपौल में दो पालियों में संपन्न हुआ।

प्रशिक्षण के दौरान नोडल पदाधिकारी (प्रशिक्षण कोषांग) सह जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्री गयानंद यादव ने तृतीय मतदान पदाधिकारियों को उनके कार्य एवं दायित्वों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस बार जिले के सभी मतदान केंद्रों पर 100% वेबकास्टिंग की व्यवस्था रहेगी। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी पीठासीन पदाधिकारी मतदान समाप्ति के बाद फॉर्म 17(C) को भरकर ईवीएम सेट के साथ जमा करेंगे तथा उपस्थित मतदान अभिकर्ताओं से उसका हस्ताक्षरित रसीद प्राप्त करना अनिवार्य होगा।

उन्होंने यह भी कहा कि सभी पीठासीन पदाधिकारी को VTR ऐप अपने मोबाइल में डाउनलोड कर प्रत्येक दो घंटे पर रिपोर्ट दर्ज करनी होगी। साथ ही सेक्टर पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि मॉक ड्रिल के दौरान न्यूनतम 100 वोट अवश्य डालें और संबंधित प्रमाणपत्र जमा करें।

इस अवसर पर नोडल मास्टर प्रशिक्षक अंजनी कुमार ने बताया कि तृतीय मतदान पदाधिकारी कंट्रोल यूनिट (CU) के प्रभारी होंगे। वे मतदाताओं से मतदाता पर्ची प्राप्त कर उनकी तर्जनी अंगुली में लगी अमिट स्याही की जांच करेंगे और फिर मतदाता को मत देने हेतु मतदान कक्ष में भेजेंगे। मतदाता के मतदान के पश्चात उत्पन्न बीप ध्वनि के समाप्त होने तथा पिछले मतदाता के बाहर आने के बाद ही अगले मतदाता को मतदान कक्ष में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।

प्रशिक्षण के अंत में अधिकारियों ने कहा कि मतदान समाप्ति के बाद संग्रहित सभी मतदाता पर्चियों को पीठासीन पदाधिकारी को सौंपना होगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी मास्टर प्रशिक्षकों को निर्देश दिया गया कि वे तृतीय मतदान पदाधिकारियों को मतदान प्रक्रिया से जुड़ी हर जानकारी विस्तार से समझाएं ताकि मतदान के दिन किसी प्रकार की त्रुटि न हो।



कोई टिप्पणी नहीं