Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

जिला स्वीप कोषांग की बैठक संपन्न, छठ पर्व के दौरान चलेगा विशेष मतदाता जागरूकता अभियान

 


सुपौल। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के सफल संचालन एवं अधिकतम मतदाता भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर जिला पदाधिकारी-सह-निर्वाचन पदाधिकारी सावन कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला पदाधिकारी कार्यालय, सुपौल में जिला स्वीप (SVEEP) कोषांग की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की गई।

बैठक में उप विकास आयुक्त सारा अशरफ, उप निर्वाचन पदाधिकारी अनिरुद्ध प्रसाद यादव, नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग अंजू कुमारी, सहायक नोडल पदाधिकारी डॉ. शैलेश कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी नगर परिषद एवं नगर पंचायतों के कार्यपालक पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में जिला पदाधिकारी ने आगामी विधानसभा चुनाव में महिला, पुरुष, युवा, वरिष्ठ नागरिक एवं दिव्यांग मतदाताओं की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती और पारदर्शिता के लिए “100 प्रतिशत मतदान” को लक्ष्य बनाकर कार्य किया जाए।

डीएम ने “No Voter Left Behind” अभियान को धरातल पर प्रभावी ढंग से लागू करने पर जोर देते हुए कहा कि कोई भी पात्र मतदाता मतदान से वंचित नहीं रहना चाहिए।

उन्होंने बताया कि आगामी 26 से 28 अक्टूबर 2025 तक चलने वाले छठ महापर्व के दौरान भारी जनसमूह के बीच मतदाता जागरूकता का यह बेहतरीन अवसर होगा। छठ घाटों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से मतदान संदेशों का प्रसारण करने और छठ पूजा समितियों के सहयोग से स्वीप गतिविधियों को सक्रिय रूप से संचालित करने के निर्देश दिए गए।

सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं नगर निकाय अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि ऑडियो सपोर्ट, रेडियो जिंगल, फ्लेक्स बैनर और पोस्टर के माध्यम से जनजागरूकता अभियान चलाया जाए।

बैठक में निर्मली एवं मरौना प्रखंडों की प्रगति को संतोषजनक बताया गया, जबकि अन्य प्रखंडों में अभियान की गति बढ़ाने के निर्देश दिए गए। जिला कृषि पदाधिकारी को सभी पंचायतों में कृषि चौपाल आयोजित कर मतदाता जागरूकता प्रसार करने को कहा गया।

वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि 30 अक्टूबर से 1 नवम्बर तक सभी उच्च विद्यालयों में मतदाता जागरूकता सभाएं आयोजित की जाएं और छात्रों के माध्यम से उनके अभिभावकों को संकल्प पत्र भेजा जाए। ये संकल्प पत्र 3 से 5 नवम्बर के बीच संबंधित प्रखंड कार्यालयों में जमा कराए जाएंगे।

डीएम ने कहा कि 1 नवम्बर से 9 नवम्बर 2025 तक प्रत्येक प्रखंड में ऑटो रिक्शा के माध्यम से पंचायतों में भ्रमण कर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जाए। साथ ही, सभी पीडीओ को निर्देश दिया गया कि स्वीप कोषांग से बैनर एवं स्टीकर लेकर प्रमुख बाजारों एवं सार्वजनिक स्थलों पर प्रदर्शित करें।

विशेष रूप से सुपौल प्रखंड विकास पदाधिकारी को अपने क्षेत्र में सघन प्रचार अभियान चलाकर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के निर्देश दिए गए। शिक्षा विभाग को जिले के सभी उच्च विद्यालयों में ELC (Electoral Literacy Club) गठन करने को भी कहा गया।

अंत में जिला पदाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को यह निर्देश दिया कि जिन मतदान केन्द्रों पर पिछले चुनाव में मतदान प्रतिशत 60% से कम रहा था, उन बूथों की पहचान कर वहां सघन मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाए, ताकि इस बार अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें।

कोई टिप्पणी नहीं