सुपौल। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र अपराध नियंत्रण और मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान में सुपौल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पिछले 24 घंटे के भीतर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने 102 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान 606 लीटर देसी शराब सहित अन्य आपत्तिजनक वस्तुएँ बरामद की गईं।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय सुपौल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर जिलेभर में लगातार छापेमारी और जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बीते 24 घंटे में की गई कार्रवाई के तहत शराब कांड में 19 अभियुक्त, हत्या के प्रयास के मामले में 8 अभियुक्त, अन्य विशेष कांडों में 4 अभियुक्त सहित कुल 102 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
बरामदगी में 2 देसी कच्चा शराब भट्ठी, 1 जिंदा कारतूस, 606 लीटर देसी शराब, 1 कार एवं 3 मोटरसाइकिलें शामिल हैं। वहीं जिले में अपराध नियंत्रण और यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से SSB एवं सुपौल पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया गया। इस दौरान 1 लाख 83 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिले में सुरक्षा और शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार अभियान जारी रहेगा। साथ ही आम जनता से अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

कोई टिप्पणी नहीं