सुपौल। पिपरा प्रखंड के कटैया माहे पंचायत स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा अभियान (PMSMA) का शुभारंभ सिविल सर्जन सुपौल डॉ. ललन कुमार ठाकुर ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में गर्भवती महिलाएं स्वास्थ्य परीक्षण के लिए पहुंचीं।
अभियान के तहत कुल 125 गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गई, जिसमें उनके आवश्यक चिकित्सीय परीक्षण, परामर्श एवं पोषण संबंधी मार्गदर्शन शामिल रहा।
इस अवसर पर उपस्थित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पिपरा डॉ. सुनील चंद्रा, एमओ डॉ. राजीव रंजन, कार्यक्रम प्रबंधक, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक रवीश कुमार झा, बीएम, बीसीएम, एएनएम एवं आशा कार्यकर्ताओं ने मिलकर स्वास्थ्य सेवाओं को सुचारू रूप से संचालित किया।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया कि PMSMA का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को नियमित जांच, सुरक्षित प्रसव और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करना है। कार्यक्रम के सफल आयोजन से स्थानीय महिलाओं को बड़े स्तर पर लाभ मिलने की उम्मीद जताई गई है।

कोई टिप्पणी नहीं