सुपौल। जिला स्तरीय युवा उत्सव 2025 के अंतर्गत सुपौल इंजीनियरिंग कॉलेज में मंगलवार को विज्ञान मेला का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन सुपौल सदर के अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार ने किया। विज्ञान मेला में सुपौल जिले के विभिन्न क्षेत्रों से 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों एवं युवाओं ने अपने-अपने विज्ञान प्रोजेक्ट प्रदर्शित किए। छात्रों द्वारा प्रस्तुत प्रोजेक्ट्स में नवीन तकनीक, समाज कल्याण से जुड़े मॉडल व दैनिक जीवन में उपयोगी नवाचार प्रमुख आकर्षण रहे।
उद्घाटन के अवसर पर एसडीओ इंद्रवीर कुमार ने कहा कि पूर्व में भी इंजीनियरिंग कॉलेज द्वारा युवा उत्सव के तहत विज्ञान मेला का आयोजन किया गया था, जो अत्यंत सफल रहा था। उन्होंने बच्चों को विज्ञान के प्रति जागरूकता बढ़ाने और नवाचार की दिशा में निरंतर प्रयासरत रहने की अपील की।
उद्घाटन के बाद एसडीओ ने सभी स्टॉलों का भ्रमण किया और बच्चों द्वारा प्रस्तुत प्रोजेक्ट्स का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि इतनी कम उम्र में वैज्ञानिक समझ और अपने मॉडल के प्रति गहरी जानकारी रखने वाले ये बच्चे निश्चित रूप से भविष्य में विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देंगे।
एसडीओ ने समाज कल्याण एवं जन-जीवन से जुड़े प्रोजेक्ट्स को विशेष रूप से सराहा और कहा कि विज्ञान का उपयोग मानवता के हित में कर इसे जन-उपयोगी बनाना ही वास्तविक वैज्ञानिक सोच है। बच्चों के नवाचारों ने बिहार के विज्ञान क्षेत्र के उज्ज्वल भविष्य की आशा को और मजबूत किया है।
विज्ञान मेला में इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य सहित सभी शिक्षक एवं कर्मियों की सक्रिय उपस्थिति रही। कार्यक्रम में उत्साह और नवाचार की झलक स्पष्ट रूप से देखी गई।

कोई टिप्पणी नहीं