Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

छातापुर : मुखिया प्रतिनिधि रोशन झा को युवाओं ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि, सामाजिक कार्यों में रहा था गहरा योगदान



सुपौल। छातापुर प्रखंड के लक्ष्मीनिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि दिवंगत रोशन झा की स्मृति में क्वार्टर चौक स्थित डोडरा कैफे पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। क्षेत्र के दर्जनों युवाओं की उपस्थिति में भावपूर्ण माहौल में सभी ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

युवाओं ने बताया कि रोशन झा साहसिक, मिलनसार और हमेशा सभी को साथ लेकर चलने वाले व्यक्तित्व के धनी थे। वे लोगों के दुख-दर्द में बिना किसी भेदभाव के शामिल होते थे और हर संभव मदद करते थे। इसी कारण क्षेत्र के लोगों का उनसे गहरा जुड़ाव था। वे प्रखंड में किसी परिचय के मोहताज नहीं थे।

जानकारी के अनुसार वे पिछले दो-तीन वर्षों से किडनी संबंधी बीमारी से जूझ रहे थे, लेकिन इसके बावजूद सामाजिक कार्यों के प्रति उनका समर्पण कम नहीं हुआ। अपने स्वास्थ्य की परवाह किए बिना वे लगातार समाज सेवा में लगे रहे। वे क्षेत्र के प्रसिद्ध उद्घोषक भी थे और अक्सर कहा करते थे कि शोषित, वंचित और समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों की आवाज बनना है।

कोरोना काल में रोशन झा द्वारा किए गए कार्यों को भी युवाओं ने याद किया। उन्होंने बताया कि महामारी के कठिन समय में वे हजारों जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आए और अनेक परिवारों को राहत उपलब्ध करवाई। सामाजिक न्याय के प्रति उनका रुझान जीवनभर कायम रहा।

इस श्रद्धांजलि सभा में मिंटू मिश्रा, अनुज झा, राघव झा, विकास झा, रोहित झा, निशांत झा, नंदन झा, राजन झा, भैरव झा, निखिल झा, गौरव झा, बादल झा, रूपेश मिश्रा, नीतीश मंडल और आदित्य सहित कई युवा उपस्थित थे। सभी ने दिवंगत रोशन झा के आदर्शों को याद करते हुए समाज सेवा की भावना को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

कोई टिप्पणी नहीं