सुपौल। नेपाली शराब तस्करी के खिलाफ भीमपुर पुलिस ने एक बार फिर सख्ती दिखाते हुए बुधवार की देर रात बड़ी सफलता हासिल की। थाना क्षेत्र के लालपुर नहर के पास पुलिस ने 432 लीटर नेपाली शराब जब्त की है। इस दौरान तस्करों द्वारा उपयोग में लाई जा रही दो अपाचे और एक हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल भी बरामद की गई हैं।
यह कार्रवाई भीमपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश पांडेय के नेतृत्व में की गई। उन्होंने बताया कि देर रात गुप्त सूचना मिली थी कि नेपाल से भारी मात्रा में शराब की खेप तस्करों द्वारा भीमपुर मार्ग से लाने की तैयारी है। सूचना की पुष्टि के बाद एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया और पूरे रूट पर रात्रि गश्ती तेज कर दी गई।
थानाध्यक्ष ने बताया कि करीब ढाई से तीन बजे के बीच पुलिस टीम ने लालपुर नहर की ओर से आ रही तीन मोटरसाइकिलों को देखा, जिन पर बोरियों में नेपाली शराब लदी हुई थी। पुलिस को देखते ही तस्करों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन घने कुहासे का फायदा उठाकर सभी तस्कर बाइक छोड़कर मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने मौके से कुल 432 लीटर नेपाली शराब और तीनों मोटरसाइकिल जब्त कर ली है। थानाध्यक्ष मिथिलेश पांडेय ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि भीमपुर थाना क्षेत्र से गुजरने वाले किसी भी छोटे-बड़े तस्कर को बख्शा नहीं जाएगा। अवैध शराब कारोबार के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं