सुपौल। गुप्त सूचना के आधार पर कुनौली पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के कारोबार पर कार्रवाई करते हुए एक युवक को गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से कुल 4.150 ग्राम गांजा बरामद किया है।
कुनौली थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुनौली वार्ड नंबर–3 में अवैध रूप से मादक पदार्थ की बिक्री की जा रही है। सूचना के आलोक में पुलिस टीम ने त्वरित छापेमारी की और वार्ड नंबर–3 से गांजा के साथ एक युवक को पकड़ लिया।
गिरफ्तार कारोबारी की पहचान कुनौली वार्ड नंबर–3 निवासी राजन सादा (20 वर्ष) के रूप में की गई है। उसे घटनास्थल से ही विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया।
छापेमारी के दौरान थानाध्यक्ष रौशन कुमार के साथ एएसआई दिवाकर जी तथा कई पुलिसकर्मी मौजूद थे। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

कोई टिप्पणी नहीं