Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

खड़ी पिकअप वैन में डाक पार्सल ट्रक की टक्कर, चालक की मौत, आधा दर्जन से अधिक मवेशी भी हुए मृत



सुपौल। एनएच-27 स्थित भपटियाही बाजार के पास गुरुवार की अहले सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें खड़ी पिकअप वैन में डाक पार्सल ट्रक की भीषण टक्कर से पिकअप चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में पिकअप पर लदे कई मवेशियों की भी मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार बीआर 22 जीसी 1750 नंबर की मवेशी लदी पिकअप मोतिहारी से फारबिसगंज जा रही थी। भपटियाही बाजार के पास चालक ने वाहन को सड़क किनारे रोक कर मवेशियों की जाँच कर रहा था। इसी दौरान मुंबई से सिलीगुड़ी जा रहा डाक पार्सल ट्रक (केए 51 एजे 5307) तेज रफ्तार में आया और खड़ी पिकअप को जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप वैन सड़क से करीब 20 फीट नीचे गड्ढे में जाकर पलट गई। उसी समय पिकअप के पास खड़ा चालक वाहन के नीचे दब गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों और पुलिस द्वारा काफी प्रयास के बावजूद चालक को बाहर निकालना संभव नहीं हो सका। बाद में प्रशासन ने जेसीबी की मदद से पिकअप को सीधा कराया। तब तक चालक की मृत्यु हो चुकी थी।

मृतक की पहचान मो. साहिल, निवासी—शंकर सरैया गांव, वार्ड 1, थाना तुरकोलिया, जिला मोतिहारी के रूप में हुई है। पिकअप पर लदे एक दर्जन से अधिक मवेशियों में से आधा दर्जन से अधिक की मौत हो गई, जबकि कई गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

डाक पार्सल ट्रक के चालक गुरु सेवक सिंह और सह चालक सतनाम सिंह (निवासी—तरनतारन, पंजाब) को हल्की चोटें आई हैं। ट्रक चालक ने दुर्घटना का कारण घना कोहरा बताया। हादसे के बाद भपटियाही थाना पुलिस ने NH-27 को वन-वे कर यातायात को नियंत्रित किया। एनएचएआई की क्रेन की मदद से दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाया गया, जिसके बाद आवागमन सामान्य हो सका।

थाना अध्यक्ष संजय दास ने बताया कि मृतक चालक के शव को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। पिकअप व डाक पार्सल ट्रक को जब्त कर लिया गया है। मृतक के परिजनों के आवेदन के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


कोई टिप्पणी नहीं