सुपौल। गुप्त सूचना के आधार पर प्रतापगंज थाना पुलिस ने बड़े पैमाने पर कार्रवाई करते हुए 86 बोतल नेपाली शराब के साथ दो शराब तस्करों को दबोच लिया। पुलिस ने तस्करों के पास से एक सुपर स्प्लेंडर बाइक (BR 50 – 7879) भी जब्त की है।
थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि 30 नवंबर को वे सशस्त्र बल के जवान गुलशन कुमार, संजय कुमार सिंह, चौकीदार राहुल कुमार और मूंगालाल पासवान के साथ वाहन चेकिंग एवं अवैध शराब के विरुद्ध छापेमारी अभियान पर निकले थे। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि दो युवक बाइक से नेपाली शराब लेकर दुअनियां नहर मार्ग से गुजरने वाले हैं।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत दुअनियां नहर पहुंची और वाहन जांच शुरू कर दी। कुछ देर बाद बाइक पर सवार दो युवक आते दिखाई दिए, लेकिन पुलिस को सामने देखते ही उन्होंने बाइक मोड़कर भागने की कोशिश की। सशस्त्र बल के जवानों ने पीछा कर दोनों को पकड़ लिया।
पूछताछ में गिरफ्त में आए युवकों की पहचान अवधेश कुमार और सूरज कुमार के रूप में हुई, जो अररिया जिला के फूलकाहा थाना क्षेत्र के मिरजापुर वार्ड 1 के रहने वाले हैं। भीड़ की मौजूदगी में जब उनकी तलाशी ली गई तो सूरज कुमार के शरीर में छिपाकर रखी 300 एमएल वाली नेपाली ‘दिलवाले’ शराब की 30 बोतलें बरामद हुईं। वहीं बाइक की डिक्की और सीट के नीचे से 300 एमएल की 56 अतिरिक्त बोतलें मिलीं।
कुल 86 बोतल नेपाली शराब बरामद होने के बाद पुलिस ने दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर बाइक व शराब को थाने ले आई। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों के विरुद्ध मधनिषेध अधिनियम के तहत प्रतिबंधित शराब तस्करी का मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं