सुपौल। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर सोमवार को राघोपुर प्रखंड क्षेत्र स्थित केएन डिग्री कॉलेज के एनएसएस सभागार में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एनएसएस के स्वयंसेवक, महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं, शिक्षक एवं कर्मी बड़ी संख्या में शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. प्रमोद कुमार ने की, जबकि संचालन एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी रामलखन प्रसाद ने किया।
प्राचार्य प्रो. प्रमोद कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि एड्स आज एक वैश्विक समस्या है, जिसका सबसे प्रभावी समाधान जागरूकता है। उन्होंने कहा कि सुरक्षित व्यवहार, चरित्र निर्माण और सही जानकारी इस बीमारी से बचाव के प्रमुख उपाय हैं।
नोडल पदाधिकारी प्रो. रामकुमार कर्ण ने युवाओं से अनैतिक और असुरक्षित जीवनशैली से दूर रहने की अपील की। उन्होंने बताया कि यह बीमारी मुख्य रूप से रक्त के माध्यम से फैलती है, इसलिए सतर्कता और सावधानी ही इसका प्रमुख बचाव है।
प्रो. गयाधर प्रसाद यादव ने कहा कि एड्स कई कारणों से फैलता है और यह आज दुनिया के लिए एक बड़ी चुनौती बना हुआ है। ऐसे में छात्रों और युवाओं को सही जानकारी देना अत्यंत आवश्यक है, जिसकी दिशा में एनएसएस द्वारा किया गया यह आयोजन सराहनीय कदम है।
कार्यक्रम में प्रो. रघुनाथ मेहता, प्रो. देवनारायण पंडित, सत्यम कुमार, उमेश प्रसाद यादव, जन्मेजय मंडल सहित कॉलेज के कई शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित थे। सभी ने एड्स के लक्षण, कारण, संक्रमण के तरीके और बचाव उपायों पर विस्तृत जानकारी साझा की और समाज में जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया।

कोई टिप्पणी नहीं