सुपौल। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं ने रविवार की शाम वीरपुर स्थित ललित नारायण मिश्र स्मारक कॉलेज महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय (BNMU) के कुलपति विमलेदु शेखर झा का पुतला दहन कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए ABVP के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सागर सत्य ने बताया कि स्नातक एवं स्नातकोत्तर परीक्षाओं के परीक्षा केंद्र निर्धारण में विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा छात्रहित की अनदेखी की गई है। वीरपुर अनुमंडल क्षेत्र में परीक्षा केंद्र नहीं देकर विद्यार्थियों को लगभग 70 किलोमीटर दूर सुपौल महिला कॉलेज भेजा गया है, जबकि सुपौल का परीक्षा केंद्र मधेपुरा में निर्धारित किया गया है। यह व्यवस्था छात्रों के लिए असुविधाजनक और अन्यायपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि इसी मनमाने निर्णय के खिलाफ पूरे जिले में ABVP द्वारा विरोध स्वरूप पुतला दहन किया गया है। परिषद ने विश्वविद्यालय प्रशासन से अविलंब परीक्षा केंद्रों का पुनर्निर्धारण कर छात्रहित में निर्णय लेने की मांग की है। प्रदर्शन के दौरान अभिषेक पाठक, शिवजी कुमार, आशीष कुमार सहित बड़ी संख्या में ABVP कार्यकर्ता मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं