Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

वीरपुर उपकारा में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर जागरूकता शिविर आयोजित, कैदियों को बताए गए अधिकार और सुविधाएँ


सुपौल। अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर बुधवार को उपकारा वीरपुर में कैदियों के बीच एक व्यापक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एसीजेएम वीरपुर अमित आनंद, वरीय उप समाहर्ता सुपौल मुकेश कुमार, प्रोबेशन पदाधिकारी शुभम, डीएलएसए के प्रतिनिधि संजय सिंह सहित अन्य गणमान्य अधिकारी उपस्थित थे।

शिविर में वक्ताओं ने मानवाधिकारों के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकार प्रत्येक नागरिक के लिए समान हैं, और कैदी भी इन अधिकारों के पूर्ण हकदार हैं। अधिकारियों ने जेल परिसर में उपलब्ध सुविधाओं, सुरक्षा, सम्मानजनक व्यवहार तथा न्यायसंगत प्रक्रिया जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की।

अधिकारियों ने कैदियों को उनके अधिकारों एवं कर्तव्यों की जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि पुनर्वास, परामर्श एवं कानूनी सहायता से जुड़ी विभिन्न योजनाएँ उनके हित में लगातार संचालित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि जेल प्रशासन तथा न्यायालय कैदियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।

शिविर के दौरान कैदियों के बीच मानवाधिकार संबंधी पुस्तिकाएँ भी वितरित की गईं। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कैदियों में जागरूकता बढ़ाना, उनके अधिकारों के प्रति संवेदनशीलता विकसित करना तथा कारागार वातावरण को अधिक मानवीय बनाना था।

कोई टिप्पणी नहीं